Posts

Showing posts from March, 2018

Itni Shakti Hame Dena Data Manka Vishwas kamjor hona Hindi lyrics

Itni shakti hame den data Hindi lyrics इतनी शाक्ती हमें,देन दाता मन का विश्वास कमज़ोर होना। हम चले नेक रस्ते पे हम से भूल कर भी कोई भूल हो ना हर तरफ़ जुल्म है बे बसी है सहमा- सहमा सा हर आदमी है पाप का बोझ बढता ही जाए जाने कैसे ये धरती थमी है बोझ ममता का तू ये उठा ले तेरी रचना का ये अंत हो ना हम चले नेक रस्ते पे हम से भूल कर भी कोई भूल हो ना इतनी शाक्ती हमें,देन दाता मन का विश्वास कमज़ोर होना। दूर अग्यान के हो अँधेरे तू हमे ग्यान की रौशनी दे हर बुराई से बच के रहे हम जितनी भी दे भली जि़दगी दे बैर होना किसी का किसी से भावना मन में बदले की होना।। हम चले नेक रस्ते पे हम से भूल कर भी कोई भूल हो ना इतनी शाक्ती हमें,देन दाता मन का विश्वास कमज़ोर होना।

जब तन्हाई में आप की य़ाद आती है, Hindi sad shyari

      Hindi shayari Login htt//www.supperlyrics.blogspot.in जब तन्हाई में आप की य़ाद आती है, होंठो पर एक दुआ आती है, खुदा आप को दे हर खुशी। क्योंकि आज भी हमारी खुशी, आप की खुशी के बाद आती है।।                 दिल तेरी य़ाद में आँखे भरता है,                 मिलने को पल पल तड़फता है।                 मेरा ये सपना टूट ना जाऐ कही,                 बस इसी बात से दिल ड़रता है।। महफ़िल में कुछ तो सुनना पड़ता है, ग़म छुपा कर मुस्कराना पड़ता है। कभी उनके हम थे दोस्त, आजकल उन्हें य़ाद दिलाना पड़ता है ।।

Ek Pyar Ka Nagma Hai Hindi lyrics

Ek Pyar Ka Nagma Hai Hindi lyrics इक प्यार का नग़मा है मौजों की रूवानी है जिन्दगी और कुछ भी नही, तेरी मेरी कहानी है       *२ कुछ पा कर खोना है कुछ खो कर पाना है जीवन का मतलब तो आना और जाना है दो पल के जीवन से इक उम्र चुरानी है जिन्दगी और कुछ भी नही, तेरी मेरी कहानी है इक प्यार का नग़मा है मौजों की रूवानी है जिन्दगी और कुछ भी नही, तेरी मेरी कहानी है तू धार है नदीयों की, मै तेरा किनारा हुँ, तू मेरा सहारा है, मै तेरा सहारा हुँ, आँखों में समंद्र है आशकों का पानी है जिन्दगी और कुछ भी नही, तेरी मेरी कहानी है इक प्यार का नग़मा है मौजों की रूवानी है जिन्दगी और कुछ भी नही, तेरी मेरी कहानी है तूफ़ान तो आना है, आ कर चले जाना है, बादल है ये कुछ पल के चाकर ड़ल जाना है, परछाियोँ रह जाती है रह जाती नीशानी है जिन्दगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है इक प्यार का नग़मा है मौजों की रूवानी है जिन्दगी और कुछ भी नही, तेरी मेरी कहानी है

Pyaar diwana hota hain harmonica notes (sargm)

Pyaar diwana hota gain harmonica notes (sargm) Pyaar diwana hota gain GPG SRMR Mastana hota gain D# D# SG R M G Bar khushi se har gam se  GP GSR MR Begana hota gain D# D# SGR SS Pyaar diwana hota gain GPG SRMR Mastana hota gain D# D# SG R M G Bar khushi se har gam se  GP GSR MR Begana hota gain D# D# SGR SS Shama Kane parwaane se GMP PPPPP Pare chala jaa G P DD D Mere tarah jal jayega D D PPPPP R Yaha naheen Aa R G M P G WO nahi sunta usko GP G S SR RM R Jal janaa hota gain D# D# S G R M G Har khushi se had gam se G P G S R RMR Begaana hota gain D# D# SGR SS

Happy birthday to you harmonica notes (sargm)

Happy birthday to you harmonica notes Happy birthday to you Sa Sa Re Sa  Ma Ga Happy birthday to you Sa  Sa  Ra  Sa   Pa  Ma Happy birthday to you Sa Sa Re Sa Pa Ma Happy birthday to you Da Da Da Ma  Pa Ma From old friends and new Sa Re Sa   Ma Ga From new friends and old Sa Re Sa  Pa Ma May God bless you Sa Sa# Na Da

उमर कैद होगी चाहे फैसला अदालत का हिंदी लहरी

उमर कैद होगी चाहे फैसला अदालत का अदालत हुस्न की होगी,  मुकदमा तेरे इश्क का होगा।  गवाही मेरे दिल की होगी,  और मुजरिम तेरा प्यार होगा।। उमर कैद होगी चाहे फैसला अदालत का,  मुकदमा चलेगा यारो आज तो मोहब्बत का।। ठहर जाओ संगदिल सजा मेरी सुन ले,  जो बची है कलियां वो भी तू चुन ले। तुझसे मेल होना पाया,  खेल है यह किस्मत का ।। जुर्म था तुम्हारा मेरा नाम लिखवा के,  खड़ा कर दिया है तटघरे में ला के। सजा मिलती तब टूटेगा,  तेरे जैसे बादों का।। सितमगर गवाही होगी मेरे दिल की,  देख ना सकूंगा शायद गलियां रे कल की।  फैसला सुनाया चाहे, आज हार जीत का।। उम्र कैद हो गई है फैसला अदालत का,  हार गए मुकदमा यारो आज तो मोहब्बत का।।

जन गण मन अधिनायक जया है राष्ट्रीय गाना हिंदी शायरी

जन गण मन अधिनायक जया है---- हिंदी लिरिक जन गण मन अधिनायक जय हे  भारत भाग्य विधाता  पुंजाब सिंध गुजरात मराठा  द्रविड़ उत्कल बंग  विंध्य हिमांचल यमुना गंगा  उच्छल जलधि तरंग  तव शुभ नामे जागे  तव शुभ आशिष मांगे गाये  तव जय गाठा जन गण  मंगल दायक जय हे  भारत भाग्य विधाता  जय हे जय हे जय हे  जय जय जय जय हे

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा हिंदी लहरी

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा--- Hindi lyric जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा । माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥ एक दंत दयावंत, चार भुजाधारी । माथे पर तिलक सोहे, मूसे की सवारी ॥ पान चड़ें, फूल चड़ें और चड़ें मेवा । लडुअन को भोग लगे, संत करे सेवा ॥ अंधें को आँख देत, कोड़िन को काया । बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥ सूरश्याम शारण आए सफल कीजे सेवा | माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥ जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥

ओम जय जगदीश हरे आरती हिंदी लहरी

Om Jai Jagdish Hare ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे | भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट, क्षण में दूर करे | ॐ जय जगदीश हरे || जो ध्यावे फल पावे, दुःखबिन से मन का, स्वामी दुःखबिन से मन का | सुख सम्पति घर आवे, सुख सम्पति घर आवे, कष्ट मिटे तन का | ॐ जय जगदीश हरे || मात पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी, स्वामी शरण गहूं मैं किसकी | तुम बिन और न दूजा, तुम बिन और न दूजा, आस करूं मैं जिसकी | ॐ जय जगदीश हरे || तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी, स्वामी तुम अन्तर्यामी | पारब्रह्म परमेश्वर, पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सब के स्वामी | ॐ जय जगदीश हरे || तुम करुणा के सागर, तुम पालनकर्ता, स्वामी तुम पालनकर्ता | मैं मूरख फलकामी मैं सेवक तुम स्वामी, कृपा करो भर्ता | ॐ जय जगदीश हरे || तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति, स्वामी सबके प्राणपति | किस विधि मिलूं दयामय, किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति | ॐ जय जगदीश हरे || दीन-बन्धु दुःख-हर्ता, ठाकुर तुम मेरे, स्वामी रक्षक तुम मेरे | अपने हाथ उठाओ, अपने शरण लगाओ द्वार पड़ा तेरे | ॐ जय जगदीश हरे || विषय-विकार मिटाओ, पाप हरो देवा, स्वमी पाप हरो देवा | श्रद्धा भक्...

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है हिंदी लिरिक्स

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है, करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बातचीत, देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है, ए शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार, अब तेरी हिम्मत का चरचा गैर की महफ़िल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमान, हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है, खैंच कर लायी है सब को कत्ल होने की उम्मीद, आशिकों का आज जमघट कूच-ए-कातिल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, है लिये हथियार दुशमन ताक में बैठा उधर, और हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधर, खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, हाथ जिन में हो जुनूँ कटते नही तलवार से, सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से, और भड़केगा जो शोला-सा हमारे दिल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, हम तो घर से निकले ही थे बाँधकर सर पे कफ़न, जान हथेली पर लिये लो बढ चले हैं ये कदम, जिन्दगी तो अपनी मेहमान मौत की महफ़िल में है...

मेरा दिल भी कितना पागल है जो प्यार भी तुमसे करता है हिंदी लहरी का

Song Title: Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai Movie: Saajan Singers: Kumar Sanu, Alka Yagnik / Kumar Sanu Music: Nadeem-Shravan Lyrics: Sameer Year: 1991 Star Cast: Sanjay Dutt, Salman Khan, Madhuri Dixit Music label: Venus Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai Lyrics in Hindi मेरा दिल भी कितना पागल है ये प्यार तो तुमसे करता है मेरा दिल भी कितना पागल है ये प्यार तो तुमसे करता है पर सामने जब तुम आते हो पर सामने जब तुम आते हो कुछ भी कहने से डरता है ओ मेरे साजान.. ओ मेरे साजान.. साजान.. साजन.. मेरे साजान.. मेरा दिल भी कितना पागल है ये प्यार तो तुमसे करता है … कितना इसको समझाता हूँ कितना इसको बहलाता हूँ कितना इसको समझाता हूँ कितना इसको बहलाता हूँ नादान है कुछ ना समझता है दिन रात ये आहें भरता है मेरा दिल भी कितना पागल है ये प्यार तो तुमसे करता है मेरा दिल भी कितना पागल है ये प्यार तो तुमसे करता है पर सामने जब तुम आते हो पर सामने जब तुम आते हो कुछ भी कहने से डरता है ओ मेरे साजान..ओ मेरे साजान.. साजान..साजन..मेरे साजान.. मेरा दिल भी.. हर पल मुझको तड़पाता है मुझे सारी रात जगाता है हर पल मुझको तड़पाता है मु...

Kal Ho Na Ho Hindi lyrics

Song Title: Kal Ho Naa Ho Lyrics Movie: Kal Ho Naa Ho (2003) Singer: Sonu Nigam Lyrics: Javed Akhtar Music: Shankar-Ehsaan-Loy Kal Ho Naa Ho Hindi Lyrics हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी हर पल यहाँ जी भर जियो जो है समाँ कल हो न हो हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी हर पल यहाँ जी भर जियो जो है समाँ कल हो न हो चाहे जो तुम्हें पूरे दिल से मिलता है वो मुश्किल से ऐसा जो कोई कहीं है बस वो ही सबसे हसीं है उस हाथ को तुम थाम लो वो मेहरबाँ कल हो न हो हर पल यहाँ जी भर जियो जो है समाँ कल हो न हो हो पलकों के ले के साये पास कोई जो आये लाख सम्भालो पागल दिल को दिल धड़के ही जाये पर सोच लो इस पल है जो वो दास्ताँ कल हो न हो हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी हर पल यहाँ जी भर जियो जो है समाँ कल हो न हो हर पल यहाँ जी भर जियो जो है समाँ कल हो न हो जो है समाँ कल हो न हो..

इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो प्यार हो जाएगा हिंदी लिरिक्स

Is Pyaar Se Meri Taraf Hindi Lyrics हम्म.. इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो  इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो  प्यार हो जायेगा ये प्यार हो तो तीर दिल के..  पार हो जायेगा हो प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो  प्यार हो जायेगा  ये प्यार हो तो तीर दिल के..  पार हो जायेगा दो चार ऐसी मुलाक़ातें होगीं  सारे ज़माने में बातें होंगी हो दो चार ऐसी मुलाक़ातें होगीं  सारे ज़माने में बातें होंगी, बातें होंगी के नाम बदनाम तेरा मेरा.. यार हो जायेगा हो प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो..  प्यार हो जायेगा ये प्यार हो तो तीर दिल के..  पार हो जायेगा हाथों से अपना दिल थाम लेना  आँखों से आँखें मिलने ना देना हाथों से अपना दिल थाम लेना  आँखों से आँखें मिलने ना देना, मिलने ना देना के आँखों ही आँखों में कोई वार हो जायेगा हो प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो..  प्यार हो जायेगा...

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह बतन हिंदी लिरिक्स

Made mulkh mare desh mare jah batan- Hindi lyrics Movie: Diljale मेरा मुल्क मेरा देश  मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जानेमन, जानेमन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जानेमन, जानेमन मेरा मुल्क मेरा देश  मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन आ.. हा.. आहा.. आ.. इसकी मिट्टी से बने तेरे मेरे ये बदन इसकी धरती तेरे मेरे वास्ते गगन इसने ही सिखाया हमको जीने का चलन जीने का चलन.. इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जानेमन, जानेमन मेरा मुल्क मेरा देश  मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनायेंगे कोना-कोना अपने देश का सजायेंगे जश्न होगा ज़िन्दगी का, होंगे सब मगन होंगे सब मगन.. इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जानेमन, जानेमन मेरा मुल्क मेरा देश  मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का ...

दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे है वतन तेरे लिए

Song title: Dil De Diya Hai Lyrics Movie: Masti Singer/Music: Anand Raj Anand Lyrics: Sameer Dil De Diya Hai Hindi   Lyrics दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे हा.. दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दगा नहीं करेंगे सनम दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दगा नहीं करेंगे सनम हो.. रब दी कसम यारा, रब दी कसम [दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दगा नहीं करेंगे सनम ] x 2 [रुख ज़िन्दगी ने मोड़ लिया कैसा हमने सोचा नहीं था कभी ऐसा ] x 2 आता नहीं यकीन, क्या से क्या हो गया किस तरह मैं तुमसे बेवफा हो गया इन्साफ कर दो, मुझे माफ़ कर दो इतना ही कर दो करम दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दगा नहीं करेंगे सनम [आवारगी में बन गया दीवाना मैंने क्यूँ सादगी को नहीं जाना ] x 2 चाहत यही है कि, इस कदर प्यार दूं क़दमों में तेरे मैं, दो जहां वार दूं चैन मेरा ले लो, ख़ुशी मेरी ले लो दे दो मुझे दे दो सारे ग़म

मेरे महबूब कयामत होगी आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी

Mere Mehboob Qayamat Hogi Hindi Lyrics हे हे आहा हा.. हम्म.. मेरे महबूब क़यामत होगी आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी मेरी नज़रें तो गिला करती हैं तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिकायत होगी मेरे महबूब.. तेरी गली मैं आता सनम नग़मा वफ़ा का गाता सनम तुझसे सुना ना जाता सनम फिर आज इधर आया हूँ मगर ये कहने मैं दीवाना ख़त्म बस आज ये वहशत होगी आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी, मेरे महबूब.. मेरी तरह तू आहें भरे तू भी किसी से प्यार करे और रहे वो तुझसे परे तूने ओ सनम ढायें हैं सितम तो ये तू भूल न जाना के न तुझपे भी इनायत होगी आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी मेरे महबूब क़यामत होगी आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी मेरी नज़रें तो गिला करती हैं तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिकायत होगी मेरे महबूब..

इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे

Itna Main Chahoon Tujhe Lyrics in Hindi of film Raaz (2002) इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे तू भी मुझ से प्यार करे तू भी मुझ से प्यार करे काश वो दिन भी आए इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे तेरे बारे में जब सोचों तेरे बारे में जब सोचों आँखन मेरी भर आए इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे तुम को नहीं मालों मैं तुझ से कितनी मोहब्बत करता हूँ याद में तेरी तन्हा अकेला मैं तो आहे भरता हूँ नज़रें उतोन नज़रे झोकौन नज़रें उतोन नज़रे झोकौन सामने तू मुस्काये इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे खुद पे तो मैं पहरे लगा लून रोक ना पाओं यादों को भूल गया तू मैं ना भूली उन कसमों उन वादों को दूरी मुझको जीने ना दे दूरी मुझको जीने ना दे तन्हाई तड़पाए इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे तू भी मुझ से प्यार करे तू भी मुझ से प्यार करे काश वो दिन भी आए इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे.

चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है

चुपके चुपके रात दिन Chupke Chupke Raat Din Hindi Lyrics – Ghulam Ali Song Title: Chupke Chupke Raat Din Movie: Nikaah Singer: Gulam Ali Music: Ravi Lyrics: Hassan Kamaal Year: 1982 Chupke Chupke Raat Din Hindi Lyrics हूँ आ आ हुम्म्म हूँ… चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है तुझ से मिलते ही वो कुछ बेबाक हो जाना मेरा तुझ से मिलते ही वो कुछ बेबाक हो जाना मेरा और तेरा दांतों में वो उंगली दबाना याद है हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है चुपके चुपके रात दिन.. चोरी-चोरी हम से तुम आ कर मिले थे जिस जगह चोरी-चोरी हम से तुम आ कर मिले थे जिस जगह मुद्दतें गुजरीं पर अब तक वो ठिकाना याद है हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है चुपके चुपके रात दिन.. खैंच लेना वो मेरा परदे का कोना दफ्फातन खैंच लेना वो मेरा परदे का कोना दफ्फातन और दुपट्टे से तेरा वो मुंह छुपाना याद है हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है चुपके चुपके रात दिन.. तुझ को जब तनहा कभी पाना तो अज राह-ऐ-लिहाज़ तुझ को जब तनहा कभी ...

और इस दिल में क्या रखा है तेरा ही नाम लिखा रखा है

फिल्मः ईमानदार (1987) गायक/गायिकाः सुरेश वाडेकर, आशा भोंसले संगीतकारः कल्याणजी-आनंदजी गीतकारः इंदीवर कलाकारः संजय दत्त, फरहा और इस दिल में क्या रखा है – 2 तेरा ही प्यार छुपा रखा है – 2 चीर के देखे, दिल मेरा तो – 2 तेरा ही दर्द छुपा रखा है – 2 प्यार के अफ़्साने, सुने थे लोगों से प्यार क्या होता है, यह तूने समझाया मिला दिल तुझसे तो, ख़ाब देखे ऐसे जुनूं जाने कैसा, जवां दिल पे छाया दिल में ऐसा दर्द उठा दिल हो गया दीवाना दिल हो गया दीवाना … दीवानों ने, इस दुनिया में – 2 दर्द का नाम दवा रखा है – 2 और इस दिल में क्या रखा है तेरा ही प्यार छुपा रखा है निगाहों में मेरी, यह सूरत है तेरी सूरत यह तेरी, इनायत है मेरी धड़कते सीने में, मोहब्बत है तेरी मोहब्बत है तेरी, इबादत है मेरी तेरे सिवा कुछ याद नहीं है तू ही तू दिल में हाँ तू ही तू दिल में दिल ने प्यार की पूजा की है – 2 प्यार का नाम ख़ुदा रखा है – 2 और इस दिल में क्या रखा है तेरा ही प्यार छुपा रखा है

तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नहीं

Tujhe Na Dekhu To Lyrics in Hindi of film Rang तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है कही मुझे प्यार हुआ तो नही है दिल होके जुड़ा तुझसे रह पाता नही कोई भी मेरे दिल को समझाता नही कहीं मुझे प्यार हुआ तो नही है तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नही जागी जागी सौं सोए सोए मिलने की तुझसे दुआयं तन्हा गुज़रते नहीं यह मेरे अच्छी ना लगे यह दुनिया तेरे मीठी मीठी ठंडी ठंडी आहें बैठे बैठे तेरा इंतेज़ार इंतेज़ार ऐसे में कोई मुझको बहलाता नहीं है तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही कहीं मुझे प्यार हुआ तो नही है तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नही यादें तेरी तेरा ही ख़याल दर्द सताए बुरा हाल ऐसा पहले तो कभी भी ना कैसे तूने मेरी धड़कन को पल पल दिल बेक़रार मुझे बस तेरा इंतेज़ार इंतेज़ार उलझन यह मेरी कोई सुलझाता नही है एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं कही मुझे प्यार हुआ तो नही है दिल होके जुड़ा तुझसे रह पाता नही कोई भी मेरे दिल को समझाता नही कहीं मुझे प्यार हुआ तो नही है कहीं मुझे प्यार हुआ तो नही कहीं मुझ...

Na dhoop raheni na sha bandeya

ना धुप रहनी ना छा बन्दया ना पयो रहना ना माँ बन्दया हर शैय ने आखिर मुक जाना इक रहना रब दा ना बन्दया तू मुहं च रब रब करदा है, कदे धुर अन्दरों वि करया कर जो बाणी दे विच्च लिखिया है, तू अमल ओदे ते करया कर कुल तिन हाथ तेरी थां बन्दया, हर शैय ने... जो फूल सवेरे खिड़दे ने, सब शामा नु मुरझा जांदे यह दावे वादे बस बन्दया, दो पल विच मार मुका जांदे तू मैं नु मार मुका बन्दया, हर शैय ने... अज्ज मिटटी पैरां थल्ले है, कल मिटटी हेठां तू होना जद पता है सब ने तुर जाना, फिर कादे लई रोना धोना उडीक दीया कब्रां बन्दया, हर शैय ने... शमशीर जे मंजिल पानी है, ता लग जा गुरा दे तू चरणी तेरे कष्ट रोग सब मिट जानगे, ते मुक जाएगी करनी भरणी तू जप ले रब दा ना बन्दया, हर शैय ने...

Tare mare hoto pe mithe mithe gitmitba

Tere Mere Hothon Pe / तेरे मेरे होठों पे मीठे मीठे गीत मितवा तेरे मेरे होठों पे, मीठे मीठे गीत मितवा। आगे आगे चले हम, पीछे पीछे प्रीत मितवा।। पहले पहले प्यार की पहली रात याद रहेगी,  फुलों के इस शहर की मुलाकात याद रहेगी।  काश यही सारी उमर, यूँ ही जाये बीत मितवा,  आगे आगे चले हम, पीछे पीछे प्रीत मितवा।।  अँखियों में तू बस जा, अँखियाँ मैं बंद कर लूँ,  पहले इन अँखियों से बातें मैं चंद कर लूँ।  तेरी इन ही बातों ने लिया मुझे जीत मितवा,  आगे आगे चले हम, पीछे पीछे प्रीत मितवा।।  छोटे छोटे दिन रात, लम्बी लम्बी बातें हैं,  जल्दी है किस बात की, बडी मुलाकातें हैं।  बातों मुलाकातों में उमर जाये बीत मितवा,  आगे आगे चले हम, पीछे पीछे प्रीत मितवा।।

Tu is tarha se mari zindgi main shamil hain

Mein / तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है।  जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है।।  ये आसमान, ये बादल, ये रास्ते, ये हवा,  हर एक चीज़ है अपनी जगह ठिकाने से।  कई दिनों से शिकायत नहीं ज़माने से,  ये ज़िंदगी है सफ़र, तू सफ़र की मंज़िल है।।  हर एक फूल किसी याद सा महकता है,  तेरे ख़याल से जागी हुई फिजायें हैं।  ये सब्ज़ पेड़ हैं या प्यार की दुआएं हैं,  तू पास हो के नहीं फिर भी तू मुक़ाबिल है।।  हर एक शय है मोहब्बत के नूर से रोशन,  ये रोशनी जो ना हो, ज़िंदगी अधूरी है।  राह-ए-वफ़ा में, कोई हमसफ़र ज़रूरी है,  ये रास्ता कहीं तनहा कटे तो मुश्किल है।।

Maye more main nahi makhan khayeo

मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो | भोर भयो गैयन के पाछे, मधुवन मोहिं पठायो । चार पहर बंसीबट भटक्यो, साँझ परे घर आयो ॥ मैं बालक बहिंयन को छोटो, छींको किहि बिधि पायो । ग्वाल बाल सब बैर परे हैं, बरबस मुख लपटायो ॥ तू जननी मन की अति भोरी, इनके कहे पतिआयो । जिय तेरे कछु भेद उपजि है, जानि परायो जायो ॥ यह लै अपनी लकुटि कमरिया, बहुतहिं नाच नचायो । 'सूरदास' तब बिहँसि जसोदा, लै उर कंठ लगायो ॥ स्वर     अनूप जलोटा कवि     सूरदास श्रेणी     कृष्ण भजन