तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नहीं

Tujhe Na Dekhu To Lyrics in Hindi of film Rang

तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है
कही मुझे प्यार हुआ तो नही है

दिल होके जुड़ा तुझसे रह पाता नही
कोई भी मेरे दिल को समझाता नही
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नही है

तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नही

जागी जागी सौं सोए सोए
मिलने की तुझसे दुआयं

तन्हा गुज़रते नहीं यह मेरे
अच्छी ना लगे यह दुनिया तेरे

मीठी मीठी ठंडी ठंडी आहें
बैठे बैठे तेरा इंतेज़ार इंतेज़ार
ऐसे में कोई मुझको बहलाता नहीं है
तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नही है

तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नही
यादें तेरी तेरा ही ख़याल
दर्द सताए बुरा हाल

ऐसा पहले तो कभी भी ना
कैसे तूने मेरी धड़कन को

पल पल दिल बेक़रार
मुझे बस तेरा इंतेज़ार इंतेज़ार
उलझन यह मेरी कोई सुलझाता नही है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं
कही मुझे प्यार हुआ तो नही है

दिल होके जुड़ा तुझसे रह पाता नही
कोई भी मेरे दिल को समझाता नही
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नही है

कहीं मुझे प्यार हुआ तो नही
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नही है

Comments

Popular posts from this blog

इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो प्यार हो जाएगा हिंदी लिरिक्स

इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे

उमर कैद होगी चाहे फैसला अदालत का हिंदी लहरी