इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे

Itna Main Chahoon Tujhe Lyrics in Hindi of film Raaz (2002)

इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे
इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे
तू भी मुझ से प्यार करे तू भी मुझ से प्यार करे
काश वो दिन भी आए
इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे
तेरे बारे में जब सोचों तेरे बारे में जब सोचों
आँखन मेरी भर आए
इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे

तुम को नहीं मालों मैं तुझ से कितनी मोहब्बत करता हूँ
याद में तेरी तन्हा अकेला मैं तो आहे भरता हूँ
नज़रें उतोन नज़रे झोकौन
नज़रें उतोन नज़रे झोकौन
सामने तू मुस्काये
इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे

खुद पे तो मैं पहरे लगा लून रोक ना पाओं यादों को
भूल गया तू मैं ना भूली उन कसमों उन वादों को
दूरी मुझको जीने ना दे दूरी मुझको जीने ना दे
तन्हाई तड़पाए
इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे
तू भी मुझ से प्यार करे तू भी मुझ से प्यार करे
काश वो दिन भी आए
इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे.

Comments

Popular posts from this blog

इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो प्यार हो जाएगा हिंदी लिरिक्स

उमर कैद होगी चाहे फैसला अदालत का हिंदी लहरी