जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा हिंदी लहरी

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा--- Hindi lyric


जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत, चार भुजाधारी ।
माथे पर तिलक सोहे, मूसे की सवारी ॥

पान चड़ें, फूल चड़ें और चड़ें मेवा ।
लडुअन को भोग लगे, संत करे सेवा ॥

अंधें को आँख देत, कोड़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

सूरश्याम शारण आए सफल कीजे सेवा |
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥

Comments

Popular posts from this blog

इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो प्यार हो जाएगा हिंदी लिरिक्स

इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे

उमर कैद होगी चाहे फैसला अदालत का हिंदी लहरी