Tu had jab aayega tankhi main to lenge

Tu jaad jab aayega tanhai main ro lenge

गम तेरे बिछड़ने का
 हम दिल में सूमो लेंगे,
 तू य़ाद जब आएगा
 तन्हाई में रो लेंगे।

दिल प्यार की राहों में,
 बर्बाद हुआ लेकिन।
 बर्बाद किया किसने,
ये राज ना खोलेंगे।।


अब तर्क ए ताल्लुक पर,
 हम दोनों हैं आमादा।
 वो हमसे ना बोलेंगे ,
तो "हम उनसे ना बोलेंगे"।।

अगर आपकी नींदों के,
 सपने हमें मिल जाएं ।
हम जागती आंखों से ,
कुछ देर तो सो लेंगे।।

हम कुछ भी नहीं उनके,
 कहते हैं तो कहने दो।
 पाएंगे हमी को वो,
 दिल जा भी टटोलेंगे।।

Comments

Popular posts from this blog

इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो प्यार हो जाएगा हिंदी लिरिक्स

इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे

उमर कैद होगी चाहे फैसला अदालत का हिंदी लहरी