Mile ho tum humko bade niseboo se
मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने
किस्मत की लकीरों से
तेरी मोहब्बत से साँसे मिली है
सदा रहना दिल में करीब हो के,
मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने
किस्मत की लकीरों से
तेरी चाहतों में कितना तड़पे हैं
सावन भी कितने तुझ बिन बरसे हैं
जि़नदगी है मेरी सारी जो भी कमी थी
तेरे आ जाने से अब नही रही
सदा ही रहना तुम, मेरे करीब होके
चुराया है मैंने किस्मत की लकीरों से
बाहों मे तेरी अब यारा जन्नत है
तेरी वफ़ा का सहारा मिला है
तेरी ही वजह से अब मे जिन्दा हूँ
तेरी मोहबात से जरा अमीर होके
चुराया है मैंने किस्मत की लकीरों से
मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने
किस्मत की लकीरों से
बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने
किस्मत की लकीरों से
तेरी मोहब्बत से साँसे मिली है
सदा रहना दिल में करीब हो के,
मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने
किस्मत की लकीरों से
तेरी चाहतों में कितना तड़पे हैं
सावन भी कितने तुझ बिन बरसे हैं
जि़नदगी है मेरी सारी जो भी कमी थी
तेरे आ जाने से अब नही रही
सदा ही रहना तुम, मेरे करीब होके
चुराया है मैंने किस्मत की लकीरों से
बाहों मे तेरी अब यारा जन्नत है
तेरी वफ़ा का सहारा मिला है
तेरी ही वजह से अब मे जिन्दा हूँ
तेरी मोहबात से जरा अमीर होके
चुराया है मैंने किस्मत की लकीरों से
मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने
किस्मत की लकीरों से
Comments
Post a Comment