Mile ho tum humko bade niseboo se

मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने
किस्मत की लकीरों से

तेरी मोहब्बत से साँसे मिली है
सदा रहना दिल में करीब हो के,

मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने
किस्मत की लकीरों से

तेरी चाहतों में कितना तड़पे हैं
सावन भी कितने तुझ बिन बरसे हैं
जि़नदगी है मेरी सारी जो भी कमी थी
तेरे आ जाने से अब नही रही

सदा ही रहना तुम, मेरे करीब होके
चुराया है मैंने किस्मत की लकीरों से

बाहों मे तेरी अब यारा जन्नत है
तेरी वफ़ा का सहारा मिला है
तेरी ही वजह से अब मे जिन्दा हूँ

तेरी मोहबात से जरा अमीर होके
चुराया है मैंने किस्मत की लकीरों से

मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने
किस्मत की लकीरों से

Comments

Popular posts from this blog

इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो प्यार हो जाएगा हिंदी लिरिक्स

इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे

उमर कैद होगी चाहे फैसला अदालत का हिंदी लहरी