मैं तेनू समझावां की ना तेरे बिना लगदा ji Hindi lyrics

मैं तेनू समझावां की
ना तेरे बिना लगदा जी
तू की जाने प्यार मेरा
मैं करूं इंतजार तेरा
तू दिल तू यूं जान मेरी *2

मैं तेनू समझावां की
ना तेरे बिना लगदा जी

मेरे दिल ने चुन लिया ने
तेरे दिल दिया रहा
तू जो मेरे नाल तू रहता
तूर पै मैरीया साहा
 जीना मेरा.......हाये
 हुँ मैं तेरा कि मैं करा
तू कर एतबार मेरा
मैं करूं इंतजार तेरा
तू दिल तो यूं जान मेरी
मैं तेनू समझावां की
ना तेरे बाजू लगदा जी।।

मेरे दिल विच रह के मेरे
दिल का हाल ना जाने
तेरे बाजू कल्याण बहके
रोंदे नैन हमारे
जीना मेरा.......हाये
मरना मेरा नाल तेरे सी
तू कर एतबार मेरा
मैं करूं इंतजार तेरा
 तू दिल तू यूं जान मेरी
मैं तेनू समझावां की
ना तेरे बाजू लगदा जी

सुन्जिया सुन्जिया या दिल दिया गलियां
सुन्जिया  मेरीया  बाहों आ
आजा तेरियां खुशियां
लंबियां मेरी साहुआा
तेरे बिना.....हाये
कि मैं करा दूर उदासी
तू कर एतबार मेरा
मैं करूं इंतजार तेरा
तू दिल तू यूं जान मेरी
मैं तेनू समझावां की
ना तेरे  बाजू लगदा जी 

Comments

Popular posts from this blog

इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो प्यार हो जाएगा हिंदी लिरिक्स

इतना मैं चाहूं तुझे कोई किसी को ना चाहे

उमर कैद होगी चाहे फैसला अदालत का हिंदी लहरी