Made hath main there hath ho
मेरे हाथ मे, तेरे हाथ हो।
सारे जान्नते, मेरे साथ हो।।
तू जो पास हो, फिर क्या ये यहां
तेरे प्यार में, हो जाऊँ फ़ना
मेरे हाथ में, तेरे हाथ हो
सारे जान्नत, मेरे साथ हो
तू जो पास हो, फिर क्या ये यहां
तेरे प्यार में, हो जाऊँ फ़ना
जितने पास है, खुशबू साँस के
जितने पास होठों के, सरगम.....//
जैसे साथ हैं, करवट य़ाद के
जैसे साथ बाहों के संगम
जितने पास पास, ख्वाबो के नज़र
उतने पास तू रहना हम सफ़र
मेरे हाथ मे, तेरे हाथ हो।
सारे जान्नते, मेरे साथ हो।।
तू जो पास हो, फिर क्या ये यहां
तेरे प्यार में, हो जाऊँ फ़ना
सारे जान्नते, मेरे साथ हो।।
तू जो पास हो, फिर क्या ये यहां
तेरे प्यार में, हो जाऊँ फ़ना
मेरे हाथ में, तेरे हाथ हो
सारे जान्नत, मेरे साथ हो
तू जो पास हो, फिर क्या ये यहां
तेरे प्यार में, हो जाऊँ फ़ना
जितने पास है, खुशबू साँस के
जितने पास होठों के, सरगम.....//
जैसे साथ हैं, करवट य़ाद के
जैसे साथ बाहों के संगम
जितने पास पास, ख्वाबो के नज़र
उतने पास तू रहना हम सफ़र
मेरे हाथ मे, तेरे हाथ हो।
सारे जान्नते, मेरे साथ हो।।
तू जो पास हो, फिर क्या ये यहां
तेरे प्यार में, हो जाऊँ फ़ना
Comments
Post a Comment