दोस्तों के लिए हिंदी शायरी shyari for friends
💐🌷🌷🌷💐🌷🌷🌷💐 दोस्ती का रिश्ता दो अनजानों को जोड़ देता है, हर कदम पर ज़िन्दगी को नया मोड़ देता है, वो साथ देता है तब जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है… 💐🌷🌷🌷💐🌷🌷🌷💐 💝🌟🌟🌟💝🌟🌟🌟💝 मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती, हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती, दोस्त की कमी हर पल रहती है यार, दूरियों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती… 💝🌟🌟🌟💝🌟🌟🌟💝 🌸❣❣❣🌸❣❣❣🌸 हमने कभी दोस्ती को जाना न होता, अगर हमारी ज़िन्दगी में आपका आना न होता, युही अकेले गुज़ार देते ज़िन्दगी को, अगर आपको अपना दोस्त माना न होता… 🌸❣❣❣🌸❣❣❣🌸 🌸🌷🌷🌷🌸🌷🌷🌷🌸 दिल तोडना सजा ए मोहब्बत है, दिल जोडना अदा ए दोस्ती है, मांगती है मोहब्बत हर पल कुर्बानियाँ, बिन मांगे हो जो कुर्बान वो दोस्ती है… 🌸🌷🌷🌷🌸🌷🌷🌷🌸